सीतापुर, 28 जनवरी 2023 : सीतापुर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ नगर पंचायत का घेराव किया गया और भूपेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई तो वही खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि ये ऐसे मंत्री है जो भूपेश बघेल के दाहिने हाथ और इनके ही क्षेत्र की अवस्था ऐसी है।
आपको बता दे कि भाजपा का कहना यह है कि सीतापुर नगर पंचायत के लगातार भ्रष्टाचार चल रहा है। जिसमे नगर पंचायत के द्वारा यहाँ टेंडर प्रकिया प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर घेराव किया जिसमें यह कहा गया कि सार्वजनिक शौचालय अभी भी बंद है साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का पैसा डकार रही है।
नगर पंचायत 2 करोड़ से भी ऊपर का घोटाला किया गया है विडंबना तो यह है खुद नगर पंचायत के पार्षद के द्वारा शिकायत की गई है कि यहाँ के कर्मचारी गिरवर दास के द्वारा लोगो से पैसे लेकर उन्हें रशीद भी नही देते जिसके विरुद्ध शिकायत भी की गयी है इन्ही सब मुद्दों को लेकर आज भाजपाइयों व नगरवासियों ने नगर पंचायत का घेराव किया गया है।
जिसमे घेराव के दौरान पुलिस प्रशासन भी मौजूद रही और एस डी एम को ज्ञापन सौंपा और कहा गया कि 15 दिन के अंदर इस पर कार्यवाही कर यदि 15 दिन के अंदर कार्यवाही नही होती है तो भाजपा द्वारा नगर पंचायत में फिर से आंदोलन किया जाएगा और साथ ही चक्काजाम भी किया जाएगा इसी बीच हमने नगर पंचायत के अध्यक्ष से बात की तो तो उन्होंने बताया कि भाजपा के द्वारा झूठा आरोप लगाया जा रहा है जिस दिन टेंडर पास हुआ था उस दिन भाजपा के पार्षद भी मौजूद थे और उन्होंने हस्ताक्षर भी किया जिसका प्रमाण हम आपको दिए है।