भानुप्रातपुर उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की रिकॉर्ड तोड़ मतों से हुई जीत, मिले इतने हजार वोट…

काँकेर , 8 दिसंबर 2022 : भानुप्रतापुर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी की 20 हजार से ज्यादा वोट से जीत तय मानी जा रही है। इससे पहले कांग्रेस ने चित्रकोट, दंतेवाड़ा, मरवाही, खैरागढ़ उपचुनाव में जीत हासिल की थी।
इसके बाद अब भानुप्रतापपुर में रिकाॅर्ड मतों से जीत हासिल की है। 17वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी 20263 मतों से आगे है।
अब मात्र दो राउंड की गिनती ही शेष बची है। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस की जीत से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत कांग्रेस के आला नेता भी मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं।
विधानसभा मुख्यालय भानुप्रतापपुर और कांकेर में जश्न का माहौल शुरु हो गया है। कांग्रेस समर्थक पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जीत की खुशी मना रहे है।