बेमेतरा , 10 मई 2023 : प्रदेश में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड 10 वी और 12वी का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है. जिसमें बेमेतरा जिले के दो छात्रों ने टॉप टेन में अपनी जगह बनाई है और पुरे जिले का नाम रौशन किया है।
जानकारी के अनुसार दिव्यांशु वर्मा ने 10 वी बोर्ड में 97% फ़ीसदी अंको के साथ टॉप टेन के 9वे पोजीशन में जगह बनाई है. वही 10 वी बोर्ड में खेमलता गहिरे ने 96.83 % अंको के साथ टॉप टेन के 10 वे पोजीशन में जगह बनाई है और पुरे जिले में सेकंड स्थान प्राप्त किया है।
आपको बता दे दिव्यांशु वर्मा एक मध्यम वर्गीय परिवार से है और जिले के ग्राम भिनपुरी का रहने वाला है। जिले में टॉप आने पर दिव्यांशु ने इसका श्रेय अपने परिजन, दोस्त व गुरुजनों को दिया है। वही आगे की पढ़ाई साइंस स्ट्रीम से कर NEET क्वालीफाई कर डॉक्टर बनना चाहता है और आमजन की सेवा करने की चाह रखता है।
वही बेमेतरा जिले की खेमलता गहिरे एक मध्यम वर्गीय किसान परिवार से है और जिले के नगर पंचायत नवागढ़ का रहने वाली है जिले में टॉप आने पर खेमलता गहिरे ने इसका श्रेय अपने परिजन, दोस्त व गुरुजनों को दिया है। वही आगे की पढ़ाई मैंथस स्ट्रीम से कर इंजिनियरिंग क्वालीफाई कर इंजीनियर बनना चाहती है।