कांकेर के रिहायशी इलाके में पहुँचा भालू, इलाके में दहशत का माहौल…

काँकेर , 4 मार्च 2023 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में आज सुबह शहर से सटे डुमाली गांव में एक बार फिर भालू दिखा। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा हैं कि जंगल से भालू भोजन-पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों तक पहुंच रहे हैं।
गर्मी के चलते भालू लागतार रिहायशी में देखे जा रहे है। वहीं बीते रात कांकेर शहर से सटे मालगांव में मादा भालू व उसके नन्हे शावक को देखा गया। हालांकि, अभी तक क्षेत्र में भालू ने किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया है। ग्रामीणों ने खुलेआम घुमते भालू का वीडियो भी बनाया है।