नई दिल्ली, 14 नवंबर 2022 : सरकारी कर्मचारियों को सरकार नए साल में बड़ा तोहफा दे सकती है।नए वित्त वर्ष में बदलाव आने की उम्मीद थी। लेकिन अब नए महंगाई भत्ता सितंबर में घोषणा कर दी है। सैलरी स्ट्रक्चर में फिटमेंट फैक्टर का बड़ा रोल रहता है। बदलाव के साथ साथ पूरी सैलरी पर असर पड़ता है।
फिलहाल यह 2.57 प्रतिशत है और उसी के हिसाब से सैलरी मिलती है। कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि नए साल से पहले दिसंबर तक सरकार इसे बढ़ाने का फैसला ले सकती है।
सितंबर में हुई डीए हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है। फिलहाल कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 18 हजार रुपये है। इस पर फैसला होने के बाद यह बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।