बस्तर दौरा रद्द, रायपुर में ही जवानों से मिले अमित शाह; कांग्रेस ने उठाए सवाल, सरकार ने दी सफाई

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का प्रस्तावित बस्तर दौरा अचानक रद्द कर दिया गया। शाह को नारायणपुर और अबूझमाड़ के संवेदनशील इलाकों में जाना था, लेकिन अब उन्होंने नवा रायपुर के एक रिजॉर्ट में ही सुरक्षाबलों के जवानों से मुलाकात और लंच का कार्यक्रम तय किया है। दौरा रद्द होने को लेकर राजनीतिक बयानबाज़ी तेज हो गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाते हुए कहा, “अमित शाह शायद राज्य की तैयारी से संतुष्ट नहीं हैं। हमारे समय में तो वे सुकमा के अंदरूनी इलाकों तक गए थे। अब उनकी सरकार वहां जाने से कतरा रही है।”

सरकारी सफाई: खराब मौसम और सुरक्षा कारण

सरकारी सूत्रों के अनुसार, तेज बारिश और मौसम की खराबी के चलते बस्तर दौरा रद्द किया गया। हालांकि, सूत्र यह भी बताते हैं कि नारायणपुर के जिन इलाकों में शाह का दौरा प्रस्तावित था, वे अत्यधिक संवेदनशील माने जाते हैं। सुरक्षा कारणों से ही अब कार्यक्रम को सीमित कर दिया गया।

बस्तर फाइटर्स और BSF जवानों से मुलाकात

रायपुर में ही अमित शाह ने BSF कमांडर और बस्तर फाइटर्स के जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने हाल के नक्सल ऑपरेशनों में बड़ी सफलता हासिल की है। शाह ने विशेष रूप से उन जवानों से मुलाकात की, जिन्होंने 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवा राजू को ढेर किया था।

शहीद ASP की पत्नी से भी की मुलाकात

गृहमंत्री शाह ने सुकमा में शहीद ASP आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से भेंट की और उनके बलिदान को राष्ट्र के लिए अमूल्य बताया। उन्होंने कहा, “देश उनके शौर्य और समर्पण को कभी नहीं भूलेगा। सरकार शहीद परिवारों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।”

‘किताबें थमाकर बदली ज़िंदगी’: शाह ने की बच्चों से मुलाकात

बिजापुर से लाए गए नक्सल प्रभावित इलाकों के बच्चों से भी अमित शाह ने भेंट की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “जिन मासूम हाथों में कभी बंदूकें थी, अब उनमें किताबें हैं।” ये बच्चे ‘लियोर ओयना योजना’ के तहत रायपुर लाए गए हैं। इस योजना का उद्देश्य नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना है।

राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि विष्णुदेव सरकार के नेतृत्व में बच्चों को रायपुर लाकर उन्हें सांस्कृतिक, शैक्षणिक और प्रशासनिक स्थलों का भ्रमण कराया जा रहा है, ताकि वे अपने भविष्य को लेकर आत्मविश्वास से भर सकें।

You may have missed