सुकमा , 27 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ के बस्तर सुकमा जिले में अत्याधिक बारिश के चलते कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. कई क्षेत्र जलमग्न हो चुके हैं. सड़कों और घरों में पानी घुस गया है. खास कर बस्तर संभाग के कई इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति है.
जिससे लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि भारी बारिश के कारण नदियों और जलाशयों के उफान पर होने से कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट चूका है. जिससे लोगों को दिक्कत हो रही है.
सुकमा में लगातार बारिश से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ को तेलंगाना से जोड़ने वाले NH 30 कोंटा के पास बाढ़ का पानी भर गया है. लगातार बारिश से गोदावरी के बैक वाटर का खतरा बढ़ गया है. इसे लेकर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. वहीं लोगों को सुरक्षित जगहों पर रहने के लिए मुनादी भी कराई जा रही है.