बस्तर , 03 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में 9 मई को बस्तर बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद को बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ ही बस्तर के सभी सामाजिक संगठनों का समर्थन मिला है.
बता दे पिछले 30 सालों से जगदलपुर को राजधानी रायपुर से जोड़ने के लिए रेल मार्ग की मांग कर रहे है. यह मांग पूरी होती दिखाई नहीं दे रही है. जिसके चलते अब बस्तर वासियों का सब्र का बांध टूट चुका है. वहीं बंद के दौरान रेल आंदोलन मंच के पदाधिकारियों ने आर्थिक नाकेबंदी की भी तैयारी कर रखी है.
बस्तर वासियों का कहना है कि बस्तर के किरन्दुल लौह अयस्क खदान से हर साल केंद्र सरकार को खरबों रुपए का लाभ होता है. लेकिन इसके बाद भी बस्तर वासी रेल सुविधाओं के उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं.