बलौदा बाजार हिंसा: देवेंद्र यादव की जमानत पर सियासी घमासान, भीम आर्मी ने सीएम हाउस घेराव किया

बलौदा बाजार हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से देवेंद्र यादव को जमानत मिलने के बाद राजधानी रायपुर में सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इसे सत्य की जीत करार देते हुए खुशी जताई, जबकि भाजपा ने तंज कसते हुए कहा कि जमानत मिलने से कोई बेगुनाही साबित नहीं होती।

वहीं, इसी मामले में जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों की रिहाई की मांग को लेकर भीम आर्मी ने मुख्यमंत्री निवास के घेराव का प्रदर्शन किया। हालांकि, भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद इस प्रदर्शन में शामिल नहीं हो पाए, क्योंकि वे फ्लाइट की टिकट नहीं मिलने के कारण समय पर रायपुर नहीं पहुंच सके।

सियासी प्रतिक्रियाएं:

कांग्रेस: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने देवेंद्र यादव को जमानत दी है और आने वाले समय में वे बाइज्जत बरी होंगे।
भा.ज.पा: प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस को ज्यादा खुश नहीं होने की नसीहत दी और कहा कि जमानत मिलने से आरोपियों की बेगुनाही साबित नहीं होती।
भीम आर्मी का प्रदर्शन:
भीम आर्मी और सतनामी समाज के कार्यकर्ताओं ने बूढ़ा तालाब के पुराने धरना स्थल पर सीएम हाउस के घेराव की तैयारी की। भीम आर्मी के उपाध्यक्ष मनोज बंजारे ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद ने एक महीने पहले ही घेराव की घोषणा की थी।

आगे क्या होगा:
बलौदा बाजार हिंसा मामले में जांच आयोग की रिपोर्ट आने के बाद सभी पहलू साफ हो जाएंगे। छत्तीसगढ़ भीम आर्मी के महासचिव ने कहा कि रिपोर्ट के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

महत्वपूर्ण घटनाएं:

जनवरी में सुप्रीम कोर्ट ने बलौदा बाजार हिंसा के मुख्य आरोपी नारायण मिरी को जमानत दी थी।
हाईकोर्ट से 43 अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *