बैकुंठपुर , 16 मई 2023 : छत्तीसगढ़ प्रदेश भर के पटवारी 15 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की तैयार कर चुके हैं. इसी कड़ी में बैकुंठपुर पटवारी संघ आज से अनिश्चित कालीन हड़ताल में वेतन विसंगति समेत आठ अलग-अलग मांगों को लेकर प्रदेश पटवारी संघ हड़ताल पर जाने का एलान कर चुका है। दो साल पहले मिले आश्वासन के बाद हड़ताल समाप्त करने वाले पटवारी चुनाव से पहले सरकार से अपनी मांग मनवाने के मूड में नज़र आ रहे हैं।
ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों कुछ कर्मचारी संगठन के हड़ताल के बाद मांग पूरी हो गई थी जिसको देखते हुए ये क़यास लगाए जा रहे हैं कि अब पटवारी भी अपनी मांग मनवाने के लिए सरकार के विवश करने के मूड में आ गए हैं और आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। प्रदेश के हर ज़िला मुख्यालय में होने वाली इस हड़ताल के लिए ज़िला पटवारी संघ अब अपनी हड़ताली रूपरेखा को लेकर तैयारी में जुट गया है. इधर पटवारियों की हड़ताल से राजस्व विभाग के कई ज़रूरी काम ठप पड़ सकते हैं, जिससे सरकार को राजस्व का काफ़ी नुक़सान भी हो सकता है।
नहीं बनी बात तो करेंगे बड़ा आंदोलन
छत्तीसगढ़ प्रदेश के पटवारी अपने राजस्व पटवारी संघ के बैनर तले अपनी वेतन विसंगति और प्रमोशन जैसे तमाम मुद्दों को लेकर दो साल पहले भी हड़ताल कर चुके हैं. उस दौरान राजस्व मंत्री के मान मनौव्वल और आश्वासन के बाद पटवारी संघ ने 10 दिन में अपनी हड़ताल समाप्त कर दी थी लेकिन 2 साल तक कोरे आश्वासन के साथ काम करने वाले पटवारी एक बार फिर अपनी प्रदेश इकाई के आह्वान पर फिर से हड़ताल में जाने की तैयारी कर चुके हैं. ग़ौरतलब है कि 15 मई से आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल के पहले बीते 24 अप्रैल को पटवारियों ने एक दिवसीय चेतावनी आंदोलन किया था लेकिन सरकार पर उसका कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा. इसलिए अब 15 मई से पटवारी अनिश्चितकालीन आंदोलन पर जा रहे हैं।