रायपुर के भाटागांव में आटो चोर गिरफ्तार…

रायपुर, 8 अगस्त 2022: एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट (एसीसीयू) की टीम को सूचना मिली कि कोतवाली थाना क्षेत्र में कालीबाड़ी के पास एक व्यक्ति आटो बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस पर एसीसीयू और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के आधार पर शहजाद अली को पकड़ा। टीम ने शहजाद से आटो के कागजात मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका और गुमराह करने लगा। इस पर पुलिस ने कड़ाई बरती तो उसने बताया कि आटो चोरी का है। साथ ही यह भी बताया कि एक और आटो चुराकर उसने छिपा रखा है। फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वह दोनों ऑटो का इस्तेमाल कर रहा था। उसकी बताई जगह से पुलिस ने वह आटो को बरामद कर लिया।

You may have missed