रेल यात्री ध्यान दे , बिलासपुर से गुजरने वाली नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन रद्द…

train cancelled news
बिलासपुर : पूर्व सूचना के बिना रेलवे ने बिलासपुर इंदौर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया। 15 मई की दोपहर में सूचना दी गई कि आज से 30 मई तक बिलासपुर से इंदौर जाने वाली यह ट्रेन नहीं चलेगी। इसी तरह 16 मई से 31 मई तक इंदौर से नहीं छूटेगी।

पूर्व से इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए टिकट कटा चुके यात्री इससे परेशान हुए। खासकर 15 मई और 16 मई को उन्हें तत्काल कोई विकल्प ढूंढने में परेशानी हुई। रेलवे के अनुसार रतलाम मंडल के राऊ-डॉ. अंबेडकरनगर सेक्शन के बीच दोहरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य करन के लिए यह ट्रेन दोनों ओर से रद्द की गई है।

You may have missed