रायपुर , 16 जून 2023 : छत्तीसगढ़ शासन के समाज कल्याण विभाग मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2023 को पूर्वान्ह 8 बजे से जोरा मैदान रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में स्थल पर जल, महिला, पुरूष हेतु पृथक-पृथक शौचालय तथा साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने आदेष जारी कर नगर निगम अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले को नोडल अधिकारी एवं जोन 9 के जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
उपायुक्त सामान्य प्रषासन सुश्री कृष्णा खटीक को कार्यक्रम स्थल पर नगर निगम की संचालित शालाओं के विद्यार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर उपस्थिति सुनिष्चित कराने हेतु प्राचार्यो से समन्वय करने उपायुक्त स्वास्थ्य ए.के. हालदार को कार्यक्रम स्थल पर साफ सफाई, चलित शौचालय एवं कीटनाषक दवाओं का छिड़काव करवाने, जोन 9 जोन कमिष्नर संतोष पाण्डेय को सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्यक्रम स्थल पर सफाई पानी एवं अन्य व्यवस्था करवाने, प्रभारी कार्यपालन अभियंता जल नरसिंग फरेन्द्र को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में पानी के टैंकरों की व्यवस्था करवाने का प्रषासनिक कार्य दायित्व दिया गया है। आयुक्त ने उक्ताषय का प्रषासनिक आदेष तत्काल प्रभावषील कर दिया है।