कन्हैयालाल बजारी वार्ड क्र.15 अन्तर्गत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदाय करने के लिए क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर…

रायपुर , 6 अप्रैल 2023 : संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय सहित कन्हैयाल बजारी वार्डवासियों द्वारा वार्ड क्र.15 अन्तर्गत स्वीकृत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों हेतु सीएम भूपेश बघेल जी एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
विधायक विकास उपाध्याय ने आज कन्हैयाल बजारी वार्डवासियों द्वारा वार्ड क्र.15 अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में स्वीकृत मार्गों में डामरीकरण, सी.सी. रोड व नाली निर्माण कार्यों का भूमि पूजन आम जनमानस के हाथो से कराया। उन्होंने कहा कि वार्ड क्रमांक 15 अतर्गत नया तालाब के नीचे शुभम किराना स्टोर के पास सड़क डामरीकरण, वार्ड क्रमांक 15 अंतर्गत उमा डेयरी पप्पू साहू की गली से सी.सी. रोड निर्माण कार्य, वार्ड क्रं 15 अंतर्गत सिंघल किराना स्टोर के पास से सड़क डामरीकरण, वार्ड क्रं. 15 अंतर्गत सुमीत जोशी के घर के पास से सड़क डामरीकरण, सी.सी. रोड एवं नाली का भूमि पूजन किया गया।
जिससे वार्डवासियों में उत्साह एवं जोश साफ-साफ देखा जा रहा है, इस भूमि पूजन में वार्ड क्र.15 के नागरिकों सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काफी संख्या में अपनी उपस्थिति देकर माननीय सीएम भूपेश बघेल जी एवं माननीय पीडब्ल्यूडी मंत्री ताम्रध्वज साहू जी एवं विधायक विकास उपाघ्याय का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।
विधायक विकास उपाध्याय ने भूमि पूजन के पश्चात् आम जन मानस से विकास कार्यो को लेकर सुझाव भी मांगे। संबंधित ठेकेदार एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों से चर्चा की गई एवं कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। आज विधायक विकास उपाध्याय के साथ डॉ. अन्नू साह,ू शिव सिंह ठाकुर,प्रकाश महेश्वरी, उज्जवल लक्की ठाकुर, किशन बजारी, दिलीप गुप्ता,हेमलाल नायक, अमित तिवारी,सुमीत जोशी,सुरेश बरेठ, मनीष शर्मा, मनीष गोयंका,अनचितो मंडल, अभिषेक ठाकुर, नरेन्द्र शर्मा, सहित काफी संख्या में महिलाएँ एवं आमजन भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *