पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 अंतर्गत डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन हुआ सम्पन्न : विकास उपाध्याय

रायपुर , 16 मई 2023 : संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय आज अपने विधानसभा के अन्तर्गत पं. दीनदयाल उपाध्याय वार्ड क्र.41 अंतर्गत शांति विहार कॉलोनी डंगनिया तालाब के सामने के मार्गों में डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन स्थानीय लोगों के हाथो करवाया। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि कुछ महिनों पूर्व ही डंगनिया तालाब के सामने डीडी नगर में निवासरत् आमजनों द्वारा मार्गों में संधारण/निर्माण कार्य कराने हेतु अनुरोध किया गया था, जिनकी मांगों को पूर्ण करते हुए आज उन्हीं के हाथो डामरीकरण एवं सी.सी. रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न किया गया।
विधायक विकास उपाध्याय ने गर्मी के प्रारंभ होते ही आम जनमानस की सबसे बड़ी परेशानी को दृष्टिगत् रखते हुए गुढ़ियारी अंतर्गत विभिन्न स्थानों में विद्युत मण्डल के अधिकारियों के साथ बस्ती एवं कॉलोनियों में घरों के छत के ऊपर से गुजर रही विद्युत हाईटेंशन तार का निरीक्षण करते हुए उक्त तारों को सुव्यवस्थित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। 
साथ ही स्थानीय जनमानस से विद्युत पोल एवं ट्रांसफार्मर संबंधी समस्याओं की चर्चा कर शीघ्र समस्याओं के निराकरण करने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। इस दौरान विधायक विकास उपाध्याय के साथ आरडीए अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य ज्ञानेश शर्मा, रंजीत बिन्द्रा, दिलीप अग्रवाल, अशोक बानी, सौमित्र मिश्रा, योगेश दीक्षित, डॉ. रामेश्वर सोनवानी, कैलाश साहू, बंटी गरचा, धीरज बैस, संजीव नायडू, संजीव गौतम, संदीप शर्मा, विजय गिदवानी, अभिनव शर्मा, ज्याति सिंह, प्रकाश माहेश्वरी, सुमीत जोशी, सोनू ठाकुर सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed