UAE में 5 सितंबर से शुरू हो सकता है एशिया कप, भारत-पाक मुकाबला 7 सितंबर को संभावित

रायपुर | एशिया कप 2025 का आयोजन इस वर्ष 5 सितंबर से 21 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो सकता है। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है। टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज और सुपर-4 फॉर्मेट के तहत खेले जाने की संभावना है, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 7 सितंबर को होगा। यदि दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो उनका दूसरा मुकाबला 14 सितंबर को संभावित है।

भारत से छिनी मेज़बानी, UAE बना संभावित होस्ट

मूल रूप से भारत को एशिया कप की मेज़बानी दी गई थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव और सुरक्षा चिंताओं के कारण, अब टूर्नामेंट को न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित करने की बात चल रही है। एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) इस संबंध में आधिकारिक शेड्यूल कुछ दिनों में जारी कर सकती है।

6 टीमें लेंगी हिस्सा, T-20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें भाग लेंगी:
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE
T-20 फॉर्मेट में होने वाला यह टूर्नामेंट 17 दिन तक चलेगा।

आगामी एशिया कप आयोजन

ACC ने आगामी एशिया कप टूर्नामेंटों की मेज़बानी की जानकारी भी साझा की है:

  • 2027: पाकिस्तान (वनडे फॉर्मेट)

  • 2029: बांग्लादेश

  • 2031: श्रीलंका

भारत-पाकिस्तान की सरकारों से मिली टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी

BCCI और PCB को अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट में भाग लेने की अनुमति मिल चुकी है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने इसका प्रमोशनल पोस्टर भी जारी कर दिया है।

भारत-पाक रिश्तों का असर टूर्नामेंट पर

अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ा है। इसी कारण भारत के लिए पाकिस्तान जाना संभव नहीं है। इसी के चलते एशिया कप को UAE में कराने पर विचार किया जा रहा है।

एशिया कप में भारत का दबदबा

  • एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी।

  • अब तक 16 बार टूर्नामेंट खेला जा चुका है।

  • भारत ने 8 बार, श्रीलंका ने 6 बार, और पाकिस्तान ने 2 बार यह खिताब जीता है।

भारत पहले भी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल चुका है

फरवरी 2025 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत ने पाकिस्तान नहीं जाकर सभी मैच UAE में खेले थे। भारत ने इस टूर्नामेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता था।

विमेंस वर्ल्ड कप और हाइब्रिड मॉडल

अक्टूबर 2025 में भारत में होने वाला विमेंस वनडे वर्ल्ड कप हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाएगा। पाकिस्तान महिला टीम के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। 2026 के टी-20 वर्ल्ड कप (इंग्लैंड) में भी भारत-पाक महिला टीमें लीग स्टेज में भिड़ेंगी।

भारत-पाक द्विपक्षीय सीरीज इतिहास

  • 2008 के मुंबई हमले के बाद से भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज बंद हैं।

  • दोनों टीमें अब केवल ICC और ACC टूर्नामेंटों में आमने-सामने होती हैं

  • भारत ने 2008 में आखिरी बार पाकिस्तान दौरा किया था

  • पाकिस्तान ने 2012-13 में भारत का दौरा किया और सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी।