जिला कलेक्टर के निर्देषानुसार निगम आयुक्त ने अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुधारने निर्देश दिये…

रायपुर : रायपुर जिला कलेक्टर श्री गौरव कुमार सिंह के निर्देषानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक श्री अबिनाष मिश्रा प्रतिदिन निरंतर निगम क्षेत्र में साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था, जनसुविधाओं में राज्य शासन की लोकहितैषी मंषा के अनुरूप जनअपेक्षित सुधार लाने विभिन्न सार्वजनिक स्थानों एवं वार्डो का नगर निगम स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर कार्यो की समीक्षा कर स्थल पर सुधार त्वरित रूप से करने निर्देष दे रहे है।
आज नगर निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी प्रबंध संचालक श्री अबिनाष मिश्रा ने स्मार्ट सिटी के सीओओ श्री उज्जवल पोरवाल , अधीक्षण अभियंता श्री पंकज कुमार पंचाइती, जोन 6 जोन कमिष्नर श्री रमेष जायसवाल, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपडा एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड भाठागांव का निरीक्षण किया । आयुक्त ने जोन कमिष्नर को बस स्टैण्ड के द्वितीय तल पर आमजनों की सुविधा हेतु 15 दिनों के भीतर रैन बसेरा प्रारंभ करने की कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष दिये।
आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जोन अधिकारियों को अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड परिसर के शौचालयों एवं मूत्रालयों की अभियानपूर्वक सफाई करवाने के निर्देष दिये एवं आमजनों के दैनिक उपयोग हेतु बस स्टैण्ड परिसर के सभी शौचालयों एवं मूत्रालयों को सुविधाजनक स्वरूप देने के जनहित में निर्देष दिये ।
रायपुर जिला कलेक्टर के निर्देषानुसार एवं नगर निगम आयुक्त के नेतृत्व एवं मार्गदर्षन में नगर निगम को अपर आयुक्त सर्वश्री अभिषेक अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, शैलेन्द्र पाटले, उपायुक्त स्वास्थ्य श्री ए.के. हालदार, सभी 10 जोन कमिष्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, जोन स्वास्थ्य अधिकारियों, सहायक जोन स्वास्थ्य अधिकारियों , अभियंतागणों द्वारा सभी जोनो के वार्डो में प्रति दिन सफाई सहित अन्य मौलिक सुविधाओं से जुडी जनसमस्याओं का निरीक्षण कर उनका समाधान त्वरित रूप से करने आवष्यक कार्यवाही की जा रही है । जोन 3 द्वारा विगत दिवस निगम आयुक्त द्वारा स्थल निरीक्षण के दौरान दिये गये निर्देष पर राजातालाब पार की पेवर मरम्मत का कार्य तेज गति से करवाया जा रहा है।
अपर आयुक्त ने कार्य की प्रगति का निरीक्षण कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के संबंध में आवष्यक निर्देष जोन कमिष्नर को दिये । जोन 2 जोन कमिष्नर ने जोन के तहत मुर्रा भठ्ठी में सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था का अवलोकन कर सुधार के संबंध में जनहित में आवष्यक निर्देष दिये। जोन 3 द्वारा मरीन ड्राइव चैपाटी में सफाई अभियान चलाकर कचरा उठवाया । जोन कमिष्नर ने पंडरी कपडा मार्केट की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया । स्वच्छ भारत मिषन के कार्यपालन अभियंता ने संतोषी नगर दुर्गा मंदिर चैक के सामुदायिक शौचालय के सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर व्यवस्था सुधार के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये । अपर आयुक्त ने वार्ड 30 श्री जगन्नाथ मंदिर के समीप क्षेत्र की सफाई व्यवस्था प्रत्यक्ष देखी एवं सुधार के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये।
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि भारत गणराज्य के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनहितकारी आव्हान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रषासन एवं विकास विभाग अरूण साव एवं स्कूल षिक्षा, उच्च षिक्षा, संस्कृति पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के मार्गदर्षन में राजधानी शहर रायपुर के विभिन्न प्रमुख धर्मस्थलों मंदिर परिसरो के समीप स्वच्छता के प्रति जनजागरण एवं सफाई श्रमदान का कार्य अभियानपूर्वक आमजनों के साथ निरंतर किया जा रहा है। इस कडी में आज रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा की अगुवाई में उत्तर विधायक प्रतिनिधि एवं नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष लोकेश कावड़िया सहित निगम अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल , जोन 3 जोन कमिष्नर  विमल शर्मा, कार्यपालन अभियंता  राकेष अवधिया सहित संबंधितों की उपस्थिति में जोन 3 के सहयोग से आमजनों के साथ स्वच्छता जनजागरण एवं सफाई श्रमदान अभियान में उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने सक्रियता से जोन 3 के तहत न्यू शांति नगर स्थित श्रीराम मंदिर परिसर के समीप जन – जन को स्वच्छ धर्मस्थल परिसर का सकारात्मक संदेष दिया एवं आमजनों से प्रधानमंत्री के आव्हान पर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में अधिकाधिक संख्या में सफाई श्रमदान कर स्वच्छ धर्मस्थल परिसर का कार्य समाज हित में संकल्प पूर्वक करने का विनम्र आव्हान किया ।
नगर निगम जोन 1 जोन अध्यक्ष श्री विनोद अग्रवाल ने जोन अधिकारियों के साथ सत्यगिरी कालोनी षिवानंद नगर स्थित श्रीराम मंदिर के समीप सफाई व्यवस्था का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। जोन अध्यक्ष ने जोन अधिकारियों को सफाई व्यवस्था में जनअपेक्षित सुधार लाने एवं सफाई के कार्य को आमजनों को जोडने का चर्चा के दौरान जनहित में सुझाव दिया। अपर आयुक्त ने जोन 3 के वार्ड 30 की सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया एवं शासन की जनहितैषी मंषानुरूप सफाई व्यवस्था सुधारने के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये। जोन 10 के वार्ड 50 के शिव मंदिर के समीप सफाई व्यवस्था का अपर आयुक्त ने प्रत्यक्ष निरीक्षण किया एवं जोन कमिष्नर एवं जोन स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई व्यवस्था में जनअपेक्षित सुधार लाने के संबंध में आवष्यक निर्देष दिये। 
अपर आयुक्त ने जोन 7 क्षेत्र में आमानाका रविषंकर विष्वविद्यालय परिसर के समीप सामुदायिक शौचालय की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था सुधारने आवष्यक निर्देष जोन कमिष्नर एवं कार्यपालन अभियंता को दिये । आयुक्त ने सभी अपर आयुक्तों , जोन कमिष्नरों को रायपुर जिला कलेक्टर के निर्देषानुसार वार्डो में सफाई सहित विभिन्न मौलिक जनसुविधाओं के संबंध में जनषिकायतो का स्थल पर त्वरित निदान कर सफाई व्यवस्था सुधारने निरंतर वार्डो में अभियान सक्रियता से चलाने के जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु आवष्यक निर्देष दिये है।