रायपुर देवेंद्र नगर स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर पाकिस्तान विरोध प्रदर्शन किया गया

रायपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजधानी समेत पूरे प्रदेश में आक्रोश है। लोग सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और भीषण गर्मी के बावजूद सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस हमले में रायपुर निवासी दिनेश मिरयानी की भी जान गई है। वे परिवार के साथ अपनी शादी की सालगिरह मनाने गए थे। उनकी मृत्यु ने शहर में शोक और आक्रोश दोनों बढ़ा दिया है।
शहर के नागरिक संगठनों ने देवेंद्र नगर स्थित सरदार पटेल प्रतिमा स्थल पर पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया। वहीं, रात 9 बजे जयस्तंभ चौक पर श्रद्धांजलि सभा रखी गई है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।