बीजापुर , 2 मार्च 2023 : छत्तीगढ़ के बीजापुर जिले में आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इसके साथ ही तहसीलदार भैरमगढ़ को, साथी विधायक निवास का घेराव कर वादाखिलाफी के नारे लगाए रैली निकाली कांग्रेस सरकार को जमकर कोसा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने उनके किए वादों को याद दिलाया।
सरकार बनने से पहले उन्होंने वादा किया था। सरकार बनने में आप लोग मदद कीजिए कि हमारी सरकार आ जाती है हम आप लोगों की 2 महीने के अंदर मांगों को पूरा करेंगे।
आपको नर्सरी शिक्षिका का दर्जा देंगे, सरकारी कर्मचारी घोषित करेंगे ,अगले 10 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उनको सुपरवाइजर के पद पर पदोन्नति करेंगे, अनुकंपा नियुक्ति देंगे ,यह सारी बातें उन्होंने घोषणापत्र में 4 साल बीतने के बाद भी उन्होंने हमारे तरफ ध्यान नहीं दिया।