बिलासपुर , 14 मार्च 2023 : बिलासपुर में हिट एंड रन का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मगन प्रजापति बारात में शामिल होने रायपुर के आरंग से बिलासपुर आया था।
इस बीच तोरवा थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंका के पास देर रात एक अज्ञात कार ने उसे टक्कर मारी और फिर उसे करीब डेढ़ किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया। इस दुर्घटना में मगन बी एस प्रजापति की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं दुर्घटना को अंजाम देने के बाद कार समेत चालक फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर शादी के घर में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक की तलाश कर रही है।