Amul Milk Price Hike : फिर बढ़े दूध के दाम, अब इतनी हुई कीमत, नई दर आज से ही लागू..

नई दिल्ली, 3 फरवरी 2023 : Amul Milk Price Hike : दूध के दाम में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हुई हैं। आज से अमूल का दूध 3 रुपये लीटर महंगा हो गया है। आधा लीटर वाला अमूल ताजा दूध अब 27 रुपये में मिलेगा, जबकि एक लीटर बाला 54 रुपये में। दूध दो लीटर की कीमत अब आज से 108 रुपये होगी।
इसी तरह छह लीटर वाला पैकेट अब 324 रुपये का मिलेगा। अमूल ताजा 180 एमएल का अब 10 रुपये का होगा। अमूल गोल्ड 500 एमएल की कीमत भी अब बढ़कर 33 रुपये हो गई है। अमूल गोल्ड एक लीटर अब उपभोक्ताओं को 66 रुपये जबकि, 6 लीटर वाला 396 रुपये का मिलेगा।
अब अमूल ए2 भैंस का दूध 500 मिली 35 रुपये प्रति यूनिट मिलेगा। जबकि, अमूल ए2 भैंस का दूध एक लीटर की कीमत आज से 70 रुपये हो गई है। वहीं, अमूल ए2 भैंस का दूध छह लीटर वाला पैकेट  420 रुपये का हो गया है।