किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है अमृतपाल सिंह, पुलिस के सामने रखी ये तीन शर्ते…

पंजाब , 29 मार्च 2023 : खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पिछले 12 दिन से फरार किसी भी वक्त सरेंडर कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, अमृतपाल सिंह के दमदमा साहिब में सरेंडर करने की अटकलें तेज हैं। इस खबर के बाद से ही पंजाब पुलिस अलर्ट हो गई है और स्वर्ण मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि अमृतपाल ने सरेंडर से पहले तीन शर्तें रखी है। इसके अनुसार, पहली शर्त है कि इसे सरेंडर दिखाया जाए, गिरफ्तारी नहीं। पंजाब की जेल में ही रखा जाए। जेल या कस्टडी में में पिटाई न की जाए।
बता दे कि उधर, पुलिस ने अमृतपाल के दो सहयोगियों को हिरासत में लिया है। ये दोनों होशियारपुर में अमृतपाल सिंह की गाड़ी के पीछे चल रहे थे। इससे पहले अमृतपाल को होथियारपुर में देखा गया था। होशियारपुर में एक इनोवा कार में अमृतपाल सिंह को देखा गया था। लेकिन जैसे पुलिस ने घेरकर अमृतपाल को पकड़ने की कोशिश की, कार खाली मिली थी।

You may have missed