2-23 जून को छत्तीसगढ़ दौरे पर अमित शाह: NFSU कैंपस का भूमिपूजन, नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा करेंगे

रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को छत्तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह राष्ट्रीय फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के कैंपस का भूमिपूजन करेंगे और राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे।

सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह का यह दौरा सुरक्षा और शिक्षा—दोनों मोर्चों पर अहम माना जा रहा है। एनएफएसयू का नया कैंपस राजधानी रायपुर में प्रस्तावित है, जो मध्य भारत में फॉरेंसिक साइंस की शिक्षा और अनुसंधान के लिए प्रमुख केंद्र बनेगा।

गृह मंत्री की अध्यक्षता में बस्तर और आसपास के नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रहे सुरक्षा अभियानों की गहन समीक्षा होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डीजीपी, CRPF और IB के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

अमित शाह का यह दौरा आगामी चुनावी रणनीति और नक्सल मोर्चे पर केंद्र-राज्य समन्वय की दिशा में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।