एबुलेंस कर्मचारी दो दिन काली पट्टी लगाकर करेंगे काम, देंगे धरना…

रायपुर, 30 मई 2023 : विभिन्न मांगों को लेकर 108 /102 एबुलेंस सेवा के कर्मचारी मंगल और बुधवार को काली पट्टी लगाकर काम करेंगे। एबुलेंस सेवा कर्मचारी संगठन ने बताया कि काली पट्टी के बाद 2 जून को बूढ़ातालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन किया जाएगा।
उन्होंने बताय कि उनकी प्रमुख मांगों में प्रतिमाह 10 तारीख को वेतन, दो महीने का बकाया भुगतान, वेतन वृद्धि का लाभ, साल 2018 से बाहर किए गए कर्मचारियों की नियुक्ति, 60 साल तक सेवा सुरक्षा सहित और अतिरिक्त सेवा पर ओवर टाइम सहित ठेका प्रथा समाप्त करना शामिल है।