अंबिकापुर की बेटी ने बढ़ाया जिले का गौरव , टॉप टेन में प्राप्त किया छटवा स्थान

अंबिकापुर , 10 मई 2023 : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले की बेटी ने जिले का गौरव बढ़ाया है। बता दे अंबिकापुर के स्वामी आत्मानंद गारमेट इंग्लिश हाई स्कुल कक्षा 10 की छात्रा आशिका गुप्ता ने 600 में से 585 अंक प्राप्त कर टॉप टेन में छटवा स्थान प्राप्त किया है।

वही मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने टॉप टेन मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो एवं उनके अभिवावको को बधाई दी है और टाप करने वाले छात्रो को हेलिकाप्टर राइड पुन: कराया जाएगा।

You may have missed