मुखबिरी का आरोप लगाकर,नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या करदी…

छत्तीसगढ़,22जुलाई 2022: सुकमा के पोलमपल्ली में घर में घुसकर नक्सलियों ने रात को बच्चे पत्नी के सामने लाठी डंडे से पीट पीट कर ग्रामीण मड़कम जोगा की हत्या कर दी ,नक्सलियों का कहना है कि ग्रामीण पुलिस की  मुखबिरी करता था इसलिए उसकी  निर्मम हत्या कर दी हैं. साथ ही हत्या के बाद घर के बाहर खड़ी मृतक के पिकउप वाहन को भी आग कर हवाले कर दिया गया. मौके पर नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका हैं, जिसकी जिम्मेदारी लेने की बात नक्सलियों की कोंटा एरिया कमिटी ने ली हैं. पर्चे में नक्सलियों ने लिखा हैं कि मड़कम जोगा 8-9 साल से पुलिस के लिए मुखबिरी कर रहा था. मृतक पोलमपल्ली गाँव में किराने की दुकान चलाता था.

You may have missed