बिलासपुर। रेलवे में काम के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए करंट से झुलसे युवक प्रताप बर्मन के परिजनों ने मंगलवार को DRM ऑफिस का घेराव किया। इस दौरान उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और गंभीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज व मुआवजा दिलाने की मांग की।
छुट्टी के कारण DRM के नहीं मिलने से नाराज परिजन कोचिंग डिपो में ही धरने पर बैठ गए।
दरअसल, 23 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन के एक्स्ट्रा कोच का एसी सुधारते समय जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला निवासी प्रताप बर्मन OHE तार की चपेट में आ गया। परिजनों का कहना है कि बिजली सप्लाई बंद किए बिना ही उसे कोच के ऊपर चढ़ा दिया गया, जिसके चलते हाई वोल्टेज करंट से वह गंभीर रूप से झुलस गया। उसकी हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।