पूर्व प्रधानमंत्री की जयन्ती पर महापौर एजाज ढेबर सहित आकाश तिवारी ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर, 20 अगस्त 2022 : आज भारत गणराज्य के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को उनकी जयन्ती पर शहर  के राजीव गाँधी चौक में उनकी प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने समस्त राजधानीवासियों की ओर से सादर नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की।
नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, एल्डरमेन अफरोज अंजुम, पूर्व पार्षद रियाज अहमद, सामाजिक कार्यकर्त्ता नवीन चंद्राकर ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को नगर निगम जोन क्रमांक 4 के सहयोग से रखे गये संक्षिप्त आयोजन में सादर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।