रायपुर , 27 मार्च 2023 : श्रीमती एगनेस गार्डिया का निधन दिनांक 26 मार्च की रात्रि को हो गया है। वे स्वर्गीय श्री फ्रेडरिक गार्डिया की पत्नी और एडलीना, एंथोनी और डेनिएल गार्डिया की माता थीं. उनका अंतिम संस्कार ख्रीस्तीय कब्रिस्तान, टिकरापारा में किया गया।