बॉलीवुड। फेमस म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान की पत्नी सायरा बानो ने अपने पति से अलग होने की घोषणा की है। मंगलवार रात को उन्होंने प्रेस को एक बयान जारी करते हुए बताया कि वह ए आर रहमान से अलग हो रही हैं। यह जोड़ा 29 साल से शादीशुदा था। इस कपल के तीन बच्चे हैं – दो बेटियां, खतीजा और रहीमा और एक बेटा जिसका नाम अमीन रहमान है।