“स्वच्छता अपनाओ, बीमारी भगाओ”: रायपुर में चला वार्ड स्तर पर जागरूकता अभियान
रायपुर।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जुलाई 2025 में रायपुर नगर निगम द्वारा संचालित स्वच्छता जागरूकता अभियान को नागरिकों से अच्छा सहयोग मिल रहा है। महापौर श्रीमती मीनल चौबे, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर और आयुक्त श्री विश्वदीप के मार्गदर्शन में निगम के सभी 10 जोनों के 70 वार्डों में एकसाथ “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान चलाया गया।

जोन 3 में हुआ विशेष अभियान
आज नगर निगम जोन 3 के अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह वार्ड क्रमांक 29 के काली नगर और गौरा नगर बस्ती के किनारे स्थित नाले के पास स्वच्छता दीदियों, सफाई मित्रों और जोन 3 के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने मिलकर सफाई अभियान चलाया।
नाले के आसपास फैले कचरे को हटाकर क्षेत्र को स्वच्छ बनाया गया। इसके अलावा घर-घर जाकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि साफ-सफाई से ही बीमारियों से बचा जा सकता है।

वार्ड स्तर पर नागरिकों को मिला संदेश
इस दौरान स्वच्छता दीदियों और सफाई मित्रों ने लोगों से संवाद कर स्वच्छ वातावरण बनाए रखने की अपील की। निगम कर्मचारियों ने यह संदेश दिया कि एक स्वच्छ वार्ड, स्वस्थ जीवन की आधारशिला है।

नगर निगम के अनुसार, ऐसे अभियान हर वार्ड में चरणबद्ध रूप से चलाए जा रहे हैं ताकि नागरिकों की भागीदारी से रायपुर को और अधिक स्वच्छ और स्वस्थ शहर बनाया जा सके।
