रायपुर , 13 अप्रैल 2023 : रायपुर नगर पालिक निगम के सीमा क्षेत्र में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट – मुलाकात कार्यक्रम हेतु नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल को नोडल अधिकारी और अपर आयुक्त श्री अरविन्द शर्मा एवं शैलेन्द्र पाटले को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.
आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सहायक नोडल अधिकारी अपर आयुक्त शैलेन्द्र पाटले को कार्यक्रम स्थल पर मंच, पंडाल, माईक, कुर्सी, बुके, माला, पेयजल, साफ – सफाई एवं अन्य व्यवस्था लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर करवाने का कार्य दायित्व सौंपा है. वहीं अधीक्षण अभियन्ता राजेश शर्मा को विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने एवं उनके निर्धारित स्थान पर बैठने की व्यवस्था करवाने, उपायुक्त स्वास्थ्य ए. के. हालदार को कार्यक्रम स्थल पर सफाई, दवाईयों का छिड़काव करवाने, कार्यपालन अभियन्ता जल बद्री चंद्राकर को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था करवाने, कार्यपालन अभियन्ता विद्युत कमलेश वर्मा को कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करवाने और नगर पालिक निगम रायपुर के समस्त 10 जोन कमिश्नरों को कार्यक्रम स्थल पर नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारियों के मार्गदर्शन में समस्त व्यवस्थायें सुनिश्चित करवाने का कार्य दायित्व दिया गया है. उक्ताशय का आदेश नगर पालिक निगम रायपुर के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा तत्काल प्रभावशील कर दिया गया है.