माँ बनने वाली है एक्ट्रेस बिपासा बसु , सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें…

हैदराबाद, 16 अगस्त 2022 : एक्ट्रेस बिपासा बासु नाम तो अपने सुना ही होगा. इन्हे किसी पहचान की जरुरत नहीं है. इनकी दिलकश अदाओं की फैंस दीवाने है. इस बीच अब बॉलीवुड से एक खबर निकलकर सामने आ रही है कि एक्ट्रेस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं. कपल ने सोशल मीडिया पर खूबसूरत तस्वीर शेयर कर फैंस को गुडन्यूज दी है. बता दें कि 7 जून को बिपाशा की प्रेग्नेंसी खबरों ने खूब जोर पकड़ा था और यह सभी अटकलें सही साबित हुईं।

बिपाशा ने फैंस को इतनी बड़ी गुडन्यूज देते हुए अपने कैप्शन में लिखा है, एक नया समय, नया चरण, हमारी जिंदगी में एक नई रोशनी का जुड़ना, इस पल ने हमें बहुत बड़ी खुशी दी है, हमने इस व्यक्तिगत तौर पर शुरू किया है और फिर हम मिले एक-दूसरे से और तब से हम दो हुए. बिपाशा ने आगे लिखा, केवल दोनों के लिए बहुत सारा प्यार, हमारे लिए थोड़ा अन्याय लगा।

लेकिन बहुत जल्द…हम दो से तीन होने जा रहे हैं..हमारे प्यार से एक नई शुरुआत हुई, हमारा बच्चा जल्द हमारे पास होगा और हमारी खूबसूरत जिंदगी भी. बिपाशा ने आगे लिखा, आप सभी का धन्यवाद, आपके बेशर्त प्यार, प्रार्थना और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद, हमारी जिंदगी का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद।

https://www.instagram.com/p/ChT3SgaNdJF/?utm_source=ig_web_copy_link