ACB का एक्शन मोड: बिजली विभाग और PWD के अधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़े गए
लोरमी/जगदलपुर – भ्रष्टाचार के खिलाफ छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की लगातार कार्रवाई जारी है।
बिलासपुर ACB टीम ने लोरमी में बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं जगदलपुर में लोक निर्माण विभाग (PWD) के विद्युत यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता (EE) को दो लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़ा गया।
बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर मांगी गई थी रिश्वत
मामले की जानकारी के अनुसार, पाली गांव के निवासी नंदकुमार साहू से बिजली कनेक्शन काटने की धमकी देकर विभाग के अधिकारी ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB की टीम ने कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग कार्यालय से करीब 300 मीटर दूर जूनियर इंजीनियर को 15 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
जगदलपुर में भी EE पकड़ा गया रिश्वत लेते
इसी तरह जगदलपुर में PWD के विद्युत यांत्रिकी विभाग के EE को 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए ACB ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई भी सुनियोजित जाल बिछाकर की गई, जहां आरोपी ने कार्य में सहायता के बदले पैसे मांगे थे।
ACB ने दोनों मामलों में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारी से पूछताछ की जा रही है, और अन्य संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए जा रहे हैं।
