अबूझमाड़ एनकाउंटर: 10 करोड़ के इनामी नक्सली बसवा राजू समेत 8 नक्सलियों का नारायणपुर में अंतिम संस्कार, 19 शव परिजनों को सौंपे

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुई मुठभेड़ में मारे गए 10 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली बसवा राजू समेत 8 नक्सलियों के शवों का अंतिम संस्कार नारायणपुर में पुलिस द्वारा कर दिया गया। इन शवों में से एक के परिजन भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। वहीं अन्य 19 नक्सलियों के शव उनके परिजनों को सौंपे गए। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इस बात की पुष्टि की है।

ऑपरेशन की पृष्ठभूमि

19 मई को दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और कोंडागांव जिलों से डीआरजी के जवानों की एक बड़ी टुकड़ी अबूझमाड़ के कुडमेल-कलहाजा-जाटलूर क्षेत्र में नक्सल ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान 21 मई को मुठभेड़ हुई, जिसमें 27 नक्सली मारे गए। उनकी बॉडीज घटनास्थल से बरामद की गई थीं।

26 मई तक 20 शव सौंपे

26 मई तक 20 नक्सलियों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। महिला नक्सली हुंगी के परिजनों ने नारायणपुर में ही उसका अंतिम संस्कार किया, क्योंकि शव सड़ने लगा था और संक्रमण फैलने की आशंका थी। इसलिए मुख्यालय में ही अंतिम संस्कार करवाने का अनुरोध किया गया।

7 शवों पर नहीं आया कानूनी दावा

एसपी ने बताया कि बसवा राजू समेत 7 नक्सलियों के शवों को लेकर कोई कानूनी दावा नहीं आया, इसलिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट के आदेश अनुसार नारायणपुर में ही अंतिम संस्कार किया गया। बसवा राजू के भाई प्रसाद ने कहा कि वे शव को आंध्र प्रदेश ले जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें जानकारी ही नहीं थी कि शव का अंतिम संस्कार हो चुका है।

बरामद हुए लूटे गए हथियार

मुठभेड़ के बाद पुलिस को भारी मात्रा में हथियार मिले, जिनमें शामिल हैं:

  • 3 AK-47 राइफल

  • 4 SLR

  • 6 इंसास राइफल

  • 1 कार्बाइन

  • 6 नग .303 राइफल

  • 1 BGL लॉन्चर

  • 2 रॉकेट लॉन्चर

  • 2 नग 12 बोर बंदूक

इनमें से 4 हथियार साल 2010 के ताड़मेटला और 2017 के बुरकापाल हमलों के दौरान जवानों से लूटे गए थे।

बसवा राजू: नक्सली संगठन का मास्टरमाइंड

बसवा राजू आंध्र प्रदेश का रहने वाला था और बीटेक पास था। 2018 में वह नक्सल संगठन का महासचिव बना। उसकी प्लानिंग में कई बड़े नक्सली हमलों को अंजाम दिया गया, जैसे:

  • ताड़मेटला 2010: जिसमें 76 CRPF जवान शहीद हुए।

  • बुरकापाल 2017: जिसमें 25 जवानों की शहादत हुई।

  • झीरम घाटी हमला और जेल ब्रेक जैसी बड़ी घटनाएं।

सरकार ने उस पर छत्तीसगढ़ में 1.5 करोड़ और देशभर में 10 करोड़ रुपए का इनाम घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *