छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं अब वेंटिलेटर पर : नंदन सिंह

छत्तीसगढ़ की चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी का हमला – मरीजों की जान के साथ खिलवाड़
रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। मरीजों की जान के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर कड़ा प्रहार किया है। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य सेवाएं अब वेंटिलेटर पर हैं।
आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को स्वास्थ्य सुविधाएं में सुधार के लिए एक लिखित आवेदन देकर मांग की प्रदेश में स्वास्थ्य समस्याओं को तत्काल सुधार किया।
उन्होंने कहा कि राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल में करोड़ों रुपये से अधिक की आधुनिक मशीनें सालों से खराब पड़ी हैं, जिसके कारण गंभीर हादसों में घायल और कैंसर पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में तो स्थिति और भी भयावह है। अस्पतालों में स्थायी डॉक्टर नहीं हैं, आवश्यक जीवनरक्षक दवाएं समय पर नहीं मिलतीं, आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा बुरी तरह चरमरा चुकी है।