बंदूक से निकली गोली को मुंह से पकड़ते दिखा जवान, वीडियो हो रहा खूब वायरल…

हाल ही में ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक शख्स के हैरत भरे कारनामे को देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई हैं. वीडियो में एक शख्स बंदूक से निकली गोली को मुंह से पकड़ते नजर आ रहा है. जिसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं. दरअसल बंदुक से निकली गोली काफी तेजी से रफ्तार के साथ निकलती है. जो इंसानी शरीर को भेदने की क्षमता रखती है.

https://twitter.com/HumansNoContext/status/1642522379157897217?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1642522379157897217%7Ctwgr%5Ec7a50252d81d3b7a8686a3e8c3fc9f7115746c51%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Ftrending%2Fjawan-stopped-bullet-fired-from-gun-and-rifle-video-goes-viral-2373974

अक्सर गोली लगने के ज्यादातर मामलों में इंसानों की मौत तक हो जाती है. गोली लगने से खुद को बचाने के लिए दुनियाभर के देशों में सेना से लेकर पुलिस वालों को बुलेट प्रूफ जैकेट भी दी जाती है. वहीं इन दिनों एक जवान गोली को अपने मुंह से रोककर सभी के होश उड़ाते नजर आ रहा है.