फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर कलेक्ट्रेट पहुंचा युवक, पुलिस ने मौके पर ही दबोचा
कबीरधाम। जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक खुद को डिप्टी कलेक्टर बताकर निरीक्षण करने पहुंचा। शक होने पर कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक शम्मी सिंह ठाकुर और उसके तीन साथियों को हिरासत में ले लिया।
आरोपी दुर्ग जिले का रहने वाला है और उसके पास से फर्जी ID कार्ड भी बरामद हुआ है। वह ड्राइवर और स्टेनो समेत कुल चार लोगों की टीम बनाकर खुद को प्रशासनिक अधिकारी बता रहा था।

कर्मचारियों को हुआ शक, तुरंत दी सूचना
कलेक्ट्रेट में तैनात कर्मचारियों को इन लोगों की गतिविधियों पर शक हुआ। तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने सभी को मौके पर ही पकड़ लिया।
मकसद क्या था? पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि फर्जी डिप्टी कलेक्टर बनकर आने के पीछे क्या मंशा थी। क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा था? पुलिस इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद प्रशासनिक कार्यालयों की सुरक्षा और दस्तावेज जांच प्रक्रिया को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
