रायपुर, 19 अप्रैल 2023 ; राजधानी रायपुर से लगे विधानसभा से महज़ 2 किलोमीटर दूर सेमरिया गाँव के एक युवक योगेन्द्र कुमार साहू पिता नंदू लाल साहू का ख़ान सर ग्लोबल स्टडीज़ में सेलेक्शन हुआ है। बता दे कि रीजनिंग और मैथ्स में माहिर योगेन्द्र के पास पिछले 8 साल का टिचिंग एक्सपीरियंस भी है और सेमरिया जैसे छोटे से गाँव से निकल कर योगेन्द्र ख़ान सर के साथ अब बच्चों को पढ़ाएँगे।
शुरुआती स्कूलिंग
योगेन्द्र ने क्लास 2 तक अपने गाँव के आनन्दमार्ग इंगलिश मीडियम स्कूल में पढ़ाई की फिर उन्होंने ज्ञान गंगा एजुकेशनल अकैडमी में 12 वि तक की पढ़ाई की। इंजीनियरिंग कर उन्होंने दूसरे फील्ड में जाने का सोचा और आज वह ख़ान सर के साथ बच्चों एसएससी / बैंकिंग का कोचिंग करा हैं।