जिले में युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, इतने पदों पर होगी भर्ती…

Golden opportunity for youth, employment fair will be organized for 46 thousand posts...
कांकेर, 17 जनवरी 2023 : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिल में युवाओं के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कांकेर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। यह प्लेसमेंट कैम्प 23 जनवरी को प्रातः सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी बी आर.ठाकुर ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 622 रिक्तियां के आधार पर भर्ती किया जायेगा। आगे जानकारी देते हुए कहा की सिक्युरिटी गार्ड के 500 पद, जिला समन्वयक के 8 पद, जिला लेबल ट्रेनर के 6, इवेंट डेवलपमेंट प्रोग्रामर के 6, जिला नोडल ऑफिसर के 2, मार्केटिंग एक्सक्यूटीव के 40 पद, हेल्थ सर्वेयर के 20 पद, कृषि सर्वेयर के 20 एवं संपत्ति सर्वेयर के 20 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जायेगा।

You may have missed