सुकमा में शबरी नदी से 12 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया व्यक्ति, वायुसेना की भी मदद ली गई

सुकमा ज़िले में शबरी नदी में बाढ़ के तेज बहाव में फंसे एक व्यक्ति को जिला प्रशासन, पुलिस, सीआरपीएफ और भारतीय वायुसेना की संयुक्त टीम ने 12 घंटे लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

घटना नाड़ीगुफा तेलावर्ती इलाके की है, जहां नदी की तेज धारा और बड़े पत्थरों की वजह से मोटरबोट से बचाव संभव नहीं था। प्रशासन और पुलिस ने पहले अपने स्तर पर कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। हालात गंभीर होने पर वायुसेना को बुलाया गया।

ड्रोन की मदद से व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस की गई और सोमवार को करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।

🌧️ मौसम विभाग का अलर्ट

  • कांकेर : भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

  • दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद और नारायणपुर : भारी बारिश का यलो अलर्ट

  • अन्य जिलों में गरज-चमक, बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी।

बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में बने लो-प्रेशर एरिया के चलते प्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है।

You may have missed