भिलाई: जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार रात लगभग 12 बजे सूचना मिली कि सेक्टर 6 स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर में खड़ी एक कार (क्रमांक CG07AT5689) में आग लग गई है। कृष्ण कुमार द्विवेदी की कार में लगी आग की सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही अग्निशमन और आपदा प्रबंधन की टीम तुरंत मौके पर रवाना हुई। टीम ने पहुंचकर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। आग पर नियंत्रण पाने के लिए एक अग्निशमन गाड़ी से पानी का उपयोग किया गया, जिससे आसपास की दुकानों तक आग फैलने से रोका जा सका। अग्निशमन टीम में शामिल दल प्रभारी महेंद्र कुमार चंदेल, अग्निशमन कर्मी, राजेश कुमार, रमेश कुमार, भीष्म कुमार, भूपेश कुमार द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग पर काबू पाया।