गायत्री नगर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भव्य रथ यात्रा सम्पन्न, न्यायमूर्ति प्रशांत कुमार मिश्रा हुए शामिल

राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित ऐतिहासिक श्री जगन्नाथ मंदिर में शुक्रवार को भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की पारंपरिक रथ यात्रा श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर भारत के माननीय न्यायमूर्ति श्री प्रशांत कुमार मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे, जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और अधिक बढ़ा दिया।

न्यायमूर्ति श्री मिश्रा ने मंदिर प्रांगण में विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की तथा भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान के रथ की रस्सी खींचते हुए देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामनाएं भी कीं। साथ ही रथ यात्रा के पावन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

सहस्त्रों श्रद्धालुओं ने लिया भाग, भक्ति और सांस्कृतिक उत्सव में डूबा वातावरण

इस भव्य आयोजन का संचालन श्री जगन्नाथ सेवा समिति द्वारा किया गया, जिसके अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा हैं। उनके नेतृत्व में समिति ने आयोजन की व्यापक तैयारी की थी, जिसमें सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा, पेयजल, छाया और मार्ग व्यवस्था जैसे सभी पहलुओं का उत्कृष्ट प्रबंधन किया गया।

रथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हजारों भक्तों ने “जय जगन्नाथ” के जयघोष के साथ रथ खींचने का सौभाग्य प्राप्त किया। संपूर्ण मंदिर परिसर भक्ति, संस्कृति और उल्लास के रंग में रंगा नजर आया। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का सशक्त संदेश भी प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed