एक घंटा – एक दिन – एक साथ” थीम पर नगर पालिक निगम बीरगांव में स्वच्छता महा अभियान

बीरगांव। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिक निगम बीरगांव द्वारा आज वार्ड क्रमांक 16 स्थित बंजारी माता मंदिर परिसर में “एक घंटा – एक दिन – एक साथ” की थीम पर वृहद स्वच्छता महा अभियान चलाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गुरुकुल बंजारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को स्वच्छता शपथ एवं नशा मुक्ति शपथ नगर निगम आयुक्त श्री युगल किशोर उर्वशा ने दिलाया । इस अवसर पर श्री उर्वशा ने बच्चों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्हें समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाने का आह्वान किया।

इसके पश्चात बंजारी माता मंदिर परिसर में जनप्रतिनिधियों, आमजन, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुए श्रृंखला बनाकर वृहद सफाई अभियान किया गया ।

इस अवसर पर नगर पालिक निगम बीरगांव के महापौर श्री नंदलाल देवांगन, सभापति श्री कृपाराम निषाद, नेता प्रतिपक्ष श्री ओमप्रकाश साहू, एमआईसी सदस्यगण, समस्त पार्षदगण, निगम सचिव श्रीमती श्वेता अम्बिलकर, स्वास्थ्य अधिकारीश्री कमल नारायण जंघेल, उप अभियंता श्री नीतिश अमन साहू, जिला समन्वयक श्री विकास कुमार जांगड़े सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी और आमजन उपस्थित रहे।

You may have missed