बुजुर्ग महिला पर एक सांड ने किया हमला पोते ने बचाई जान, वीडियो हो रहा खूब वायरल…

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला पर एक सांड ने हमला कर दिया है. तभी उसके नन्हे पोते की हैरतअंगेज हरकत कैमरे में कैद हो जाती है, जिसे देखकर कोई भी हैरान रह जाएगा

वायरल क्लिप में बुजुर्ग महिला को एक संकरी सड़क पर चलते हुए दिखाया गया है, तभी एक सांड उस पर हमला कर देता है और महिला को जमीन पर गिरा देता है. तभी अचानक पीछे से एक लड़का आता है और अपनी दादी को उठा पाता उससे पहले ये सांड लड़के को दो-तीन बार जोर से टक्कर मारता है, फिर भी लड़का अपनी दादी की ओर तेजी से बढ़ता है और किनारे होने लगता है तभी ये सांड इन दोनों पर फिर से हमला बोल देता है और ऐसा वो कई बार करता है. जबकि इस दौरान ये लड़का लगातार इसके हमले का बहादुरी से सामना करता है.