सोशल मीडिया पर आए दिन हमें हादसों के कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं. जिन्हें देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. ज्यादातर सड़क हादसे लापरवाह तरीके से वाहन चलाने के कारण होते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें सड़क हादसे को देख यूजर्स सहम गए हैं.
आमतौर पर हादसों के सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर यह यूजर्स को भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए आगाह करते नजर आते हैं. वहीं वीडियो को शेयर कर यूजर्स सड़क पर चलते समय सावधानी बरतने की अपील करते नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रही एक हादसे की वीडियो में वाहन चालक की गलती के कारण एक बाइक सवार को बूरी तरह से घायल होते देखा जा रहा है.