शराब पीने से 40 वर्षीय युवक के पेट में बना 5 लीटर का सिस्ट, अंबेडकर अस्पताल में बिना ऑपरेशन सफल इलाज

रायपुर। शराब पीने के चलते बिलासपुर के रहने वाले 40 वर्षीय सुरेश के पेट में करीब 5 लीटर का पैंक्रियाटिक स्यूडोसिस्ट (अग्न्याशय में सूजन) बन गया। पेट फूलता जा रहा था और संक्रमण फैलने लगा था। हालत नाजुक होने के बावजूद अंबेडकर अस्पताल की इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी टीम ने बिना ऑपरेशन, केवल अल्ट्रासोनोग्राफी-गाइडेड ड्रेनेज तकनीक से उसकी जान बचा ली।
इस तकनीक में मरीज के पेट को बिना फाड़े केवल सुई और कैथेटर के जरिए पेट में जमा तरल को बाहर निकाला गया। इलाज के कुछ ही घंटों में बुखार और संक्रमण नियंत्रित हो गया और अंगों की कार्यक्षमता में सुधार आने लगा। दो दिन में ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।
डॉ. विवेक पात्रे ने बताया कि पारंपरिक ऑपरेशन करना जोखिम भरा था, ऐसे में यह तकनीक पूरी तरह सुरक्षित और दर्दरहित साबित हुई। साथ ही लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहने की भी जरूरत नहीं पड़ी।
इलाज में डॉ. विवेक पात्रे के साथ डॉ. मनु, डॉ. मिथुन, डॉ. मनीषा, डॉ. विकास, डॉ. पल्लवी, डॉ. हर्षल, टेक्नीशियन नरेश साहू और नर्सिंग स्टाफ की टीम शामिल रही।
मरीज बोला– अब कभी शराब नहीं पिऊंगा
सुरेश ने कहा, “मैं 20 साल से शराब पी रहा था। इसके कारण पेट में बड़ा सिस्ट बन गया। अब बिल्कुल ठीक हूं और भविष्य में कभी शराब नहीं पीऊंगा।” वहीं उसकी पत्नी भावुक होकर बोलीं—“इस बीमारी की वजह से हम पिछले 6 महीने से बहुत परेशान थे।”