दिवाली पर घर जा रहे 15 मजदूरों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, इतने लोग घायल

रीवा , 22 अक्टूबर 2022 : मध्यप्रदेश के रीवा में नेशनल हाईवे-30 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में करीब 15 लोगो की जान चली गई है। वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। घायलों को एंबुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को बचाव कार्य किया।
सभी लोग उत्तर प्रदेश अपने घर दीपावली की छुट्टी मनाने जा रहे थे हादसा देर रात हुआ बस के आगे एक ट्रेलर जा रहा था। ट्रेलर किसी गाड़ी से टकराया जिसकी वजह से ट्रक सड़क पर खड़ा हो गया तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने ट्रेलर को जोरदार ठोकर मारी और बस में आगे जितने लोग बैठे थे सबकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में करीब 100 लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही SP कलेक्टर सहित कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। पहले घायलों को सुहागी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बाद में गंभीर रूप से घायलों को रीवा के संजय गांधी अस्पताल लाया गया।
हादसे में मरने वाले मजदूरों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के सिकंदराबाद से कटनी तक आए थे। कटनी से यूपी जाने के लिए ये लोग बस में सवार हुए थे। मृतक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों रहने वाले थे।