रायपुर , 14 अक्टूबर 2022 : राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में आज दोपहर एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।
बता दें कि शुक्रवार दोपहर पुरानी बस्ती पुलिस को सूचना मिली कि बुढ़ातालाब में एक युवक का शव तैर रहा है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।
वहीं आसपास के लोगों से पूछताछ किया, लेकिन शव की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। बहरहाल पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले को जांच में लिया है।