भानुप्रतापुर , 13 अक्टूबर 2022 : प्रदेश में नक्सली लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर लगातार सरेंडर कर रहे हैं. इस बीच अब एक महिला नक्सली बुज्जी उर्फ जननी ने बुधवार को कांकेर जिले के अंतागढ़ पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
बुज्जी के ऊपर 8 लाख रुपये का इनाम था। सरेंडर करने पर छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से बुज्जी को 10 हजार रुपये का नकद इनाम भी दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि बुज्जी के पति भी नक्सली थे और उन्होने 27 सितंबर को आत्मसमर्पण कर दिया था। वहीं एक अन्य खबर के अनुसार नारायणपुर में एक लाख के इनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया है।
नक्सली रेंगाबेड़ा मिलिशिया का कमाण्डर है, साप्ताहिक बाजार ओरछा से घेराबन्दी कर DRG के जवानों ने गिरफ्तारी की। यह मामला ओरछा थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है।